इन तारीखों को जन्मे लोगों पर रहती है शनिदेव की विशेष कृपा

Mar 19, 2024

अंक ज्योतिष

अंक ज्योतिष से व्यक्ति की जन्म तिथि से उसके व्यक्तित्व, भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है.

मूलांक

अंक ज्योतिष में कुल 9 मुलांक होते हैं जो व्यक्ति की जन्म तारीख से बनते हैं.

शनिदेव की कृपा

न्याय के देव शनिदेव का भी एक प्रिय मूलांक है. इस मूलांक के लोगों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है.

नहीं होगी धन की कमी

जिस व्यक्ति पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है उसको धन-धान्य की कमी नहीं होती.

मूलांक 8

शनिदेव का प्रिय मूलांक 8 होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 को होता है उनका मूलांक 8 होता है.

नहीं देखनी पड़ती गरीबी

मूलांक 8 के लोगों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है और ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी गरीबी देखनी नहीं पड़ती.

थोड़ा सा संघर्ष

मूलांक 8 के लोगों को जीवन में संघर्ष करना पड़ता है लेकिन सफलता जरूर मिलती है.

सक्सेस

मूलांक 8 के लोगों को काम में बाधाएं नहीं आती और सक्सेस भी सही समय पर मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story