शनिवार को पीपल पर दीपक कब जलाएं? जानें सही समय

shilpa jain
Jul 27, 2024

शनिवार

ज्योतिष शास्त्र में शनिवार का दिन न्याय के देवता और कर्म फल दाता शनि देव को समर्पित है.

साढ़े साती

शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से साढ़े साती और ढैय्या के दुष्प्रभावों से छुटकारा मिलता है.

इनका होता है वास

कहते हैं की पीपल के पेड़ में त्रिदेवों का वास होता. साथ ही, मां लक्ष्मी और शनि देव की कृपा भी प्राप्त होती है.

करें जल अर्पित

मान्यता है कि शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल अर्पित करने से और दीया जलाने से शनि देव की महादशा ठीक होती है.

जलाएं दीपक

मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ के नीचे सुबह और शाम दीपक जलाना शुभदायी माना गया है.

करें परिक्रमा

बता दें की पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाने के बाद 7 बार परिक्रमा करें.

रात में न जलाएं दीपक

मान्यता है कि पीपल के पेड़ के नीचे कभी भी रात के समय दीपक नहीं जलाना चाहिए.

इस तेल का जलाएं दीया

बता दें कि पीपल के पेड़ के नीचे हमेशा सरसों के तेल का दीया जलाना लाभकारी होता है.

शनि दोष होगा दूर

पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है. वहीं पितरों का आशीर्वाद मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story