Shubh Sapne: मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देते हैं ये 7 सपने

सपनों का मतलब

स्वप्न शास्त्र में बहुत से ऐसे सपने होते हैं, जो व्यक्ति को भविष्य में उसकी तरक्की के बारे में संकेत देते हैं.

शुभ और अशुभ सपने

बता दें कि कुछ सपने ऐसे होते हैं, जो व्यक्ति को शुभ संकेत देते हैं वहीं, कुछ सपने भविष्य में घटने वाली घटनाओं को लेकर सचेत करते हैं.

देवी-देवात का दिखना

शास्त्रों के अनुसार सपने में देवी-देवता के दर्शन होना बहुत ही शुभ माना गया है. ऐसे सपने व्यक्ति को भविष्य में तरक्की और सफलता मिलने का संकेत देते हैं.

सोना-चांदी दिखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सोना-चांदी देखना बहुत ही शुभ माना गया है. सपने में सोना-चांदी दिखना भविष्य में धन लाभ की ओर इशारा करता है.

डांस करती महिला

सपने में अगर आप किसी महिला को डांस करते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब आकस्मिक धन लाभ से होता है.ऐसे सपने बेहद लाभकारी और फलदायी होते हैं.

मधुमक्खी का छत्ता

सपने में मधुमक्खी का सपना देखना ध और संपदा में वृद्धि होने के संकेत देते हैं.

फल वाले पेड़

अगर किसी जातक को सपने में फल या फूल वाले पेड़ दिखाई देतेहैं, तो समझ लें जीवन में खुशियां आने वाली हैं. ये सपने खुशी और संपदा से जुड़े होते हैं.

पर्वत या पहाड़ चढ़ाना

सपने में खुद को पहाड़ या फिर पर्वत चढ़ते हुए देखना भी शुभ माना गया है. इसका मतलब है कि आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर होने वाली हैं. और उन्नति के मार्ग खुलेंगे.

आसमान देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में आसमान देखना भी शुभ माना गया है. इसका मतलब है कि आप जल्द ही करियर या नौकरी में सफलता हासिल करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story