Sundarkand Path: सुंदरकांड पाठ शुरू करने से पहले क्या बोलें?
shilpa jain
Jun 20, 2024
हनुमान जी
शास्त्रों में मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा-पाठ का दिन है.
सुंदरकांड का पाठ
ज्योतिष अनुसार अगर आप विधिपूर्वक सुंदरकांड का पाठ करते हैं, तो आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं.
सही विधि से करें पाठ
लेकिन सुंदरकांड का पाठ तभी फलदायी होता है, जब उसे विधिपूर्वक किया जाए. सुंदरकांड पाठ से पहले क्या बोलना चाहिए जानें.
पाठ से पहले करें ये काम
सुंदरकांड का पाठ करने से पहले खुद को शुद्ध करें. उसके पाठ पूजा स्थल की सफाई करें. मन को स्थिर रखने के लिए थोड़ी देर ध्यान भी कर सकते हैं.
राम जी की लगाएं प्रतिमा
इसके बाद पूजा स्थल पर राम और सीता जी की प्रतिमा स्थापित करें. साथ ही उनके पास हनुमान जी की प्रतिमा लगाएं. इसके अलावा आप राम दरबार की तस्वीर भी लगा सकते हैं.
करें गणेश पूजा
सुंदरकांड का पाठ शुरू करने से पहले गणेश वंदना करें.
राम स्तुति
गणेश वंदना से शुरुआत करने के बाद राम स्तुति या आरती भी अवश्य करें.
होगा लाभ
मान्यता है कि हनुमान जी राम जी के परम भक्त है. ऐसे में उनकी आराधना से पहले अगर उनके पूज्य की स्तुति करेंगे तो विशेष लाभ होगा.
पूरी होगी मनोकामना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप सुंदरकांड के पहले ये सब करते हैं और विधिपूर्वक पाठ करते हैं, तो हनुमान जी प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.