सपने में इन पक्षियों का दिखना कुबेर देव के प्रसन्न होने का संकेत, जल्द हो जाओगे मालामाल

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र में कई ऐसे सपनों का जिक्र किया गया है, जो व्यक्ति को भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में सचेत करते हैं.

शुभ-अशुभ होते हैं

रात में देखे गए सपने व्यक्ति को शुभ और अशुभ दोनों तरह के संकेत देते हैं.

पक्षियों का दिखना

सपने में पक्षियों का दिखना बहुत ही शुभ माना गया है. अगर आपको भी सपने में ये खास पक्षी दिखाई देते हैं, तो समझ लें आप जल्द ही धनवान होने वाले हैं.

सपने में हंस

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हंस का दिखना, पानी में तैरते हुए हंस और दो हंसों का जोड़ा सभी को बहुत ही शुभ माना गया है.

मांगलिक कार्य का संकेत

सपने में हंस का सपना व्यक्ति के घर कोई मांगलिक कार्य होने की ओर संकेत करता है. या फिर आपको किसी जरिए धनलाभ होने वाला है.

ऐसा हंस अशुभ

सपने में अगर आपको काला हंस या फिर मरा हुआ हंस दिखाई देता है, तो इसे अच्छा नहीं माना गया है.

सारस दिखना

सपने में सारस दिखना भी बहुत शुभ माना गया है. सपने में सारस देखने का संबंध धन लाभ से बताया गया है.

कारोबार में होगा लाभ

अगर आपने सपने में सारस देखा है, तो इसका मतलब है, आपको कारोबार में धन लाभ हो सकता है. नौकरी में तरक्की मिलेगी.

ऐसा सारस अशुभ

सपने में अगर सारस आपको मछली पकड़े हुए या फिर मरा हुआ सारस देखना अशुभ माना जाता है.

सपने में तोता दिखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में तोता देखना बहुत शुभ माना गया है. सपने में तोता दिखना धन लाभ के संकेत हो सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story