घर आई धन-दौलत लौटा देते हैं ये पौधे, तरक्‍की में डालते हैं बाधा

Shraddha Jain
May 05, 2024

पेड़-पौधे

हिंदू धर्म और वास्‍तु शास्‍त्र में पेड़-पौधों को बड़ा महत्‍वपूर्ण माना गया है.

सकारात्‍म‍क-नकारात्‍मक ऊर्जा

पेड़-पौधों में ऊर्जा होती है और उसका आसपास के माहौल पर असर होता है.

लाते हैं तंगी-रुकावटें

कुछ पौधे सकारात्‍मकता, सुख-समृद्धि, सौभाग्‍य लाते हैं. वहीं कुछ पौधे नकारात्‍मकता, तंगी, बाधाएं लाते हैं.

घर में ना लगाएं ये पौधे

यदि आपके घर में भी ये अशुभ पौधे लगे हों, तो तुरंत हटा दें. वरना ये आपको हमेशा गरीब और असफल बनाए रखेंगे.

इमली का पेड़

घर में इमली का पेड़-पौधा ना लगाएं, इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है.

कांटेदार पौधे

घर में लगे कांटेदार पौधे तरक्‍की में बाधा डालते हैं. घर में तनाव, कलह, बीमारी बढ़ाते हैं.

बोनसाई प्‍लांट

घर में बोनसाई पौधे हों तो तरक्‍की रुक जाती है. साथ ही सेहत खराब रहती है.

दूध निकलने वाले पौधे

ऐसे पौधे जिनमें से दूध निकलता है, उन्‍हें भी घर में लगाना बहुत अशुभ फल देता है.

VIEW ALL

Read Next Story