लकी प्लांट

वास्तु शास्त्र में की ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें सही दिशा में लगाने पर व्यक्ति का भाग्य चमकता है.

shilpa jain
Feb 21, 2024

मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र में धन प्राप्ति के लिए अक्सर घरों में मनी प्लांट का पौधा लगाया जाता है.

स्पाइडर प्लांट भी है लकी

लेकिन मनी प्लांट की तरह स्पाइडर प्लांट भी घर में लगाना शुभ माना गया है.

धन को करता है आकर्षित

वास्तु जानकारों का कहना है कि स्पाइडर प्लांट धन आकर्षित करता है. और इसे लगाते ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

इस दिशा में लगाने से होगा लाभ

स्पाइडर प्लांट को घर की उत्तर, पूर्व, उत्तर-पूर्व या उत्तर पश्चिम दिशा में रखने से लाभ होता है.

मनी प्लांट के पास रखें

इसके अलावा, अगर स्पाइडर प्लांट को मनी प्लांट के पास रख दिया जाए, दोनों के प्रभाव से धन आगमन तेजी से बढ़ता है.

यहां रखने से होगा लाभ

स्पाइडर प्लांट को घर के लिविंग रूम, किचन, बालकनी और स्टडी रूम में रखने से लाभ होगा.

ऐसी स्थिति में देता है अशुभ फल

स्पाइडर प्लांट सूखने जाने पर अशुभ फल प्रदान करते हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि इसे सूखने न दें.

डिप्रेशन होता है दूर

अगर इस पौधे को घर के अंदर लगाया जाए, तो इससे डिप्रेशन को दूर करने में मदद मिलती है.

कहां लगाना है उत्तम

बता दें कि स्पाइडर प्लांट को हमेशा घर के अंदर रखने पर ही वह हरा-भरा रहता है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

VIEW ALL

Read Next Story