आज ही घर में लें आए हाथी को मूर्ति, हमेशा बढ़ती रहेगी पॉजिटिविटी
Zee News Desk
Nov 07, 2024
हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व है. वैदिक काल की माने तो हाथी को काफी पवित्र और शुभ माना जाता है.
भगवान गणेश की कृपा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक हाथी को भगवान गणेश का रूप माना जाता है. इनको घर में रखने से लोगों के ऊपर भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है.
बाधाओं से दूर
हाथी को घर में रखने से स्थिरता, ज्ञान और शक्ति बनी रहती है. इसकी मूर्ति सौभाग्य को आकर्षित करती है और बाधाओं से दूर रखती है.
सकारात्मक ऊर्जा
माना जाता है कि हाथी की मूर्ति घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और वास्तु दोष काफी हद तक कम हो जाता है.
कौन सी दिशा में रखें
जब भी घर में हाथी की मूर्ति लाएं तो उसे उत्तर पूर्व कोने में ही रखें क्योंकि वास्तु के अनुसार ये दिशा समृद्धि और आध्यात्मिक विकास से जुड़ी होती है.
कैसी मूर्ति रखें
घर में जब भी हाथी की मूर्ति रखें तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हाथी की सूंड ऊपर की तरफ उठी हुई हो.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.