किचन में कभी उल्‍टे ना रखें ये बर्तन, हमेशा रहेगी पैसों की कमी

Shraddha Jain
Jun 05, 2024

रसोईघर या किचन घर का महत्‍वपूर्ण स्‍थान होता है, लिहाजा इसमें कोई भी वास्‍तु दोष नहीं होना चाहिए.

रसोईघर में देवी अन्‍नपूर्णा का वास होता है. वे देवी लक्ष्‍मी का ही रूप हैं.

यदि किचन वास्‍तु के अनुसार हो तो मां लक्ष्‍मी और मां अन्‍नपूर्णा की कृपा से घर में खूब धन-धान्‍य रहता है.

वहीं किचन से जुड़े वास्‍तु शास्‍त्र के नियमों का पालन ना करना धन हानि, बीमारियों, तरक्‍की में रुकावट जैसी समस्‍याएं देता है.

वास्‍तु के अनुसार किचन में कभी भी तवा और कढ़ाई उल्‍टे नहीं रखने चाहिए.

कढ़ाई उल्‍टी रखने से मां अन्‍नपूर्णा नाराज हो जाती हैं. वास्‍तु दोष पैदा होता है.

तवा उल्‍टा रखने से धन हानि होती है. धन की आवक में रुकावट या कमी आती है.

वास्‍तु के अनुसार तवे को हमेशा आड़ा करके लिटाकर रखना चाहिए. इससे घर में शांति और समृद्धि रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story