करोड़पति होने में नहीं लगेगी देर, घर में इस जगह पर रख दें एलोवेरा प्‍लांट

प्‍लांट वास्‍तु टिप्‍स

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में लगे पौधे माहौल पर बड़ा असर डालते हैं. साथ ही आर्थिक‍ स्थिति-तरक्‍की पर भी प्रभाव डालते हैं.

कैसे बनें करोड़पति

यदि घर में वास्‍तु शास्‍त्र में बताए गए शुभ पौधे लगाए जाएं, तो करोड़पति बनने में देर नहीं लगेगी.

एलोवेरा प्‍लांट

ऐसे लकी प्‍लांट में एलोवेरा प्‍लांट भी शामिल है. एलोवेरा के पौधे को वास्‍तु शास्‍त्र में बहुत अहम माना गया है.

बरसाता है धन

यदि घर में एलोवेरा प्‍लांट सही तरीके से लगाया जाए तो यह आपको जल्‍द ही मालामाल कर सकता है.

सही दिशा

ऐलोवेरा प्‍लांट को घर के उत्तर-पूर्व कोने में लगाएं. यह दिशा धन आगमन के लिए सबसे शुभ मानी गई है.

बढ़ेगी धन-दौलत

ऐसा करने से घर में धन-दौलत, खुशहाली और सकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ती है.

तनाव से बचाव

घर में लगा एलोवेरा का पौधा घर के लोगों को तनाव से भी बचाता है.

ना करें ये गलती

ध्‍यान रहे कि ऐलोवेरा का पौधा बेडरूम में नहीं रखें. ना ही इसे टूटे हुए गमले में रखें.

VIEW ALL

Read Next Story