घर की इस दीवार पर कील ठोकने से होगी पैसों की बारिश, हमेशा धन से भरा रहेगा भंडार
Zee News Desk
Sep 18, 2024
कील
आमतौर पर घर पर कोई तस्वीर लगाने या साज-सजावट के लिए दीवार पर कील ठोकी जाती हैं.
कील ठोकने की सही जगह
लेकिन, वास्तु शास्त्र के अनुसार गलत दिशा में कील ठोकने से घर में परेशानियां दस्तक देती हैं. वहीं, अगर सही दिशा में कील ठोकी जाए तो घर में धन-समृद्धि आती है.
दक्षिण दिशा
घर की दक्षिण दिशा कील ठोकने के लिए सबसे शुभ मानी जाती है, क्योंकि ये दिशा यमराज की होती है.
असमय मौत
वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में बनी दीवार पर कील ठोकने से अकाल मृत्यु का डर नहीं रहता है.
मां लक्ष्मी का वास
दक्षिण दिशा की ओर लोहे की कील ठोकने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती हैं.
पूर्व दिशा
इस बात का ध्यान रखें कि पूर्व दिशा की ओर बनी दीवार पर गलती से भी कील न ठोकें.
नेगेटिव एनर्जी
पूर्व दिशा की ओर दीवार पर कील ठोकने से घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार तेजी से बढ़ता है.
Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी वास्तु शास्त्र और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.