घर की इस दिशा में भूल से नहीं लगानी चाहिए मृत व्यक्ति की तस्वीर, अनहोनी को देती है दावत
Zee News Desk
Sep 02, 2024
जल्द ही पितृ पक्ष शुरू होने वाला है.बहुत से लोग इस दौरान अपने घरों में मृत पूर्वजों की याद में उनकी तस्वीर लगाते हैं और पूजा करते हैं.
परंतु दिशा का सही ज्ञान नहीं होने के कारण गलत दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से घर में पितृ दोष लग सकता है.
आइए आज जानते है कि इस विषय पर वास्तु शास्त्र क्या कहता है?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक पितरों/मृत की तस्वीर को लगाने के लिए दक्षिण दिशा सबसे सही मानी गई है.
दक्षिण दिशा में मृत व्यक्ति की तस्वीर लगाने से उनका मुख उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता है. इस दिशा में यदि पितरों की तस्वीर लगाई जाती है तो घर में सुख समृद्धि बढ़ती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार मृत व्यक्ति की तस्वीर भूलकर भी बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से घर के सदस्यों के हेल्थ पर निगेटिव असर पड़ने लगता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मृत व्यक्ति की एक से अधिक तस्वीर भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता फैलती है.
डिसक्लेमर
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों पर आधारित है. यह जानकारी जी न्यूज की राय नहीं है.