ये हैं इस हफ्ते के लकी मूलांक, मिलेगी नई नौकरी-बेहिसाब धन, पढ़ें अंक राशिफल

साप्‍ताहिक अंक राशिफल

यह सप्‍ताह मूलांक 1, 4 और 5 के जातकों के लिए बहुत अच्‍छा रहेगा. इन जातकों को 22 से 28 अप्रैल के बीच धन लाभ होने के प्रबल योग हैं.

मूलांक 1

वित्‍तीय लाभ हो सकता है. आय में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में रिश्‍ते बेहतर होंगे. निजी जीवन पर भी ध्‍यान दें.

मूलांक 2

सकारात्‍मक अप्रत्‍याशित परिवर्तन देखने पड़ सकते हैं. असफलताएं, सफलता में बदलेंगी. मान-सम्‍मान मिलेगा.

मूलांक 3

दिल को ठेस लग सकती है. कुछ मामलों को नजरअंदाज करना ही बेहतर है. जल्‍दबाजी में फैसले ना करें.

मूलांक 4

धन लाभ होगा. आप करियर में भी उन्‍नति करेंगे. प्रमोशन मिलने, नई डील फाइनल होने के योग हैं. पहचान मिलेगी.

मूलांक 5

चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन आप उनसे पार पा लेंगे. निजी जीवन में खुशियां रहेंगी.

मूलांक 6

आपका फोकस करियर में आगे बढ़ने पर रहेगा. बड़ी आर्थिक उन्‍नति भी मिलेगी. मान सम्‍मान बढ़ेगा.

मूलांक 7

अनिश्चितता और गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं. बेहतर है कि जब तक चीजें स्‍पष्‍ट ना दिखें कोई फैसला ना लें.

मूलांक 8

कोई महत्‍वपूर्ण काम पूरा हो सकता है. आपके समर्पण का अच्‍छा फल मिलेगा. करियर और निजी जीवन दोनों अच्‍छे रहेंगे.

मूलांक 9

आप इस समय का जमकर आनंद लेंगे. करियर, आर्थिक, पर्सनल लाइफ सभी क्षेत्रों के लिए समय अच्‍छा है.

VIEW ALL

Read Next Story