आखिर क्या है चूड़ियां पहनने का नियम, बरतनी चाहिए ये सावधानियां

Zee News Desk
Sep 12, 2023

पुराने समय से ही चूड़ियां महिलाओं के सौंदर्य और सौभाग्य का प्रतीक रही हैं.

चूड़ियां केवल सुंदरता ही नहीं बढ़ातीं हैं, बल्कि हेल्थ को भी ठीक रखती हैं.

ज्योतिष और आम जीवन में इनका प्रभाव बड़ा सूक्ष्म होता है, और ये मन पर सीधा असर डाल सकती हैं.

आइए जानते है कि आखिर क्या हैं, चूड़ियां पहनने के नियम और सावधानियां?

चूड़ियां शनिवार या मंगलवार को नहीं खरीदनी चाहिए, और पहनने के पूर्व चूड़ियां मां गौरी को जरूर समर्पित करें.

नयी चूड़ियां प्रातः काल या संध्या काल ही पहनना शुरू करें, अविवाहित होने पर किसी भी रंग की चूड़ियां पहनीं जा सकती हैं.

विवाहिता महिलाओं को काले रंग की चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए, और अगर विवाहिता महिलाओं को सफ़ेद चूड़ियां पहननी हैं तो साथ में लाल चूड़ियां जरूर पहनें.

महिलाओं को कांच की या सोने चांदी की ही चूड़ियां पहननी चाहिए.

विवाहिता महिलाएं अपनी चूड़ियां किसी को न दें, इससे पति के साथ रिश्ता कमजोर हो सकता है.

शादीशुदा महिलाएं पुरानी या टूटी चूड़ियां कभी भी कचरे में न फेकें, इससे पति पर संकट आ सकता है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story