हिंदू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, 4 युगों के बारे में बारे बताया गया है. इसमें पहला सत्य युग, दूसरा द्वापर युग, तीसरा त्रेता युग और चौथा कलयुग है.

Chandra Shekhar Verma
Aug 18, 2023

धर्म का विनाश

अभी कलयुग चल रहा है. इस युग को सबसे खराब माना जाता है. इस युग में अत्याचार चरम पर होगा और सत्य-धर्म का धीरे-धीरे विनाश होने लगेगा.

कलयुग की अवधि

पुराणों के अनुसार, कलयुग की अवधि 4 लाख 32 हजार वर्षों की होगी. फिलहाल कलयुग शुरू हुए अब तक 5124 वर्ष गुजर चुके हैं.

लंबा समय

अब इस युग के 4,26,876 वर्ष शेष बचे हैं. यानी कि अभी कलयुग समाप्त होने में काफी लंबा समय बाकी है.

विष्णु अवतार

जब दुनिया में अत्याचार चरम पर होगा और लोग त्राहि-त्राहि कर रहे होंगे, तब मानवता की रक्षा के लिए भगवान विष्णु अवतार लेंगे.

कल्कि

उनके इस अवतार का नाम कल्कि होगा और वह सफेद घोड़े पर सवार होकर आएंगे.

संहार

वह पृथ्वी पर असुर रूप में रह रहे बुरे लोगों को संहार करके दुनिया से भय-आतंक को खत्म करेंगे और फिर से दुनिया में सत्य युग की स्थापना होगी.

अवतार

हालांकि भगवान विष्णु के कल्कि अवतार के लिए अभी हजारों वर्षों का समय बाकी है.

भविष्‍यवाणी

महाभारत के रचियता महर्षि वेदव्‍यास ने हजारों साल पहले ही कलयुग के बारे में भविष्‍यवाणी कर दी थी.

अंत

उनके मुताबिक, कलयुग में जैसे-जैसे अनाचार और अत्याचारों में बढ़ोतरी होगी, हत्या-लूट की घटनाएं बढ़ेंगी, वह समय कलयुग के अंत का होगा.

VIEW ALL

Read Next Story