घर से बाहर निकलते ही अगर दिखें ये 6 चीजें, तो कुछ बेहद अच्छा होने का है संकेत
Zee News Desk
Dec 27, 2024
शास्त्रों और ज्योतिष के अनुसार, घर से ही निकलते अगर आपको कुछ खास चीजें दिखें, तो ये शुभ संकेत माने जाते हैं.
ऐसा माना जाता है कि आपको अपने कार्य में सफलता जरूर मिलेगी. आज हम उन्हीं संकेतों के बारे में बात करेंगे.
बछड़ा दूध पीते हुए
अगर आपको कहीं बछड़ा अपनी मां के थनों से दूध पीता दिखे, तो ये बहुत ही ज्यादा अच्छा संकेत माना जाता है.
तितली का दिखना
तितली शुभ संकेत मानी जाती है. अगर जाते वक्त आपको उड़ती तितली दिखे, तो समझ जाएं कि आपको कार्य में सफलता मिलने वाली है.
चिड़िया का घोसला
चिड़िया बड़ी मेहनत और लगन से अपना घोंसला तैयार करती है. ऐसे में ये देखना काफी शुभ माना जाता है.
फूलों का गिरना
अगर घर से निकलते ही आपको फूल गिरते हुए दिखें, या रास्ते पर आकर फूल गिरे, तो ये शुभ संकेत माना जाता है.
शव यात्रा
ये बड़ा अजीब है, मगर घर से निकलते ही शव यात्रा निकलते हुए देखना शुभ माना जाता है. ये अंत ही नए प्रारंभ का संकेत है.
शंख की ध्वनि सुनना
घर से निकलते ही अगर आफको शंख की ध्वनि सुनाई दे, तो ऐसे में ये देव-देवताओं की कृपा बरसने वाली है.
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.