Bhai Dooj 2023: टीका करते समय बहनें इन खास बातों का रखें ध्यान

Zee News Desk
Nov 12, 2023

भाई दूज का त्‍योहार कार्तिक मास की शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. यह दिन भाई और बहन के मजबूत रिश्‍ते और प्रेम का प्रतीक है.

इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करके उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहनों को प्रेम स्‍वरूप भेंट देते हैं.

भाई दूज डेट और शुभ मुहूर्त

इस वर्ष यह पर्व 14 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बज कर 36 मिनट पर शुरू हो रहा है और इसका समापन 15 नवंबर 2023 को दोपहर 01 बज कर 47 मिनट पर होगा.

तिलक करते समय ध्यान रखने वाली बातें

जब भी तिलक करें तो ध्‍यान रखें कि तिलक कराते हुए भाई का मुंह उत्तर या उत्तर-पश्चिम में से किसी एक दिशा में होना चाहिए और बहन का मुंह उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में होना चाहिए.

भाई को तिलक करने से पहले तक बहन को व्रत रखना चाहिए और तिलक करने के बाद ही अपना व्रत खोलना चाहिए. आपकी निष्‍ठा, प्रेम और समर्पण से भगवान भी प्रसन्‍न होते हैं.

तिलक करने के बाद बहन भाई को मिष्ठान जरूर खिलाएं. ऐसा करना शुभ माना जाता है. साथ ही हर भाई अपनी बहन को सामर्थ्‍य के अनुसार कुछ न कुछ उपहार जरूर देना चाहिए.

भाई दूज के दिन भाई और बहन, दोनों को किसी तरह का विवाद नहीं करना चाहिए और न ही एक दूसरे को अपशब्द कहने चाहिए.

भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन के घर जाता है. इस दिन बहन को चाहिए कि भाई का पूरे मन से सत्‍कार करें.

भाई जो भी उपहार दे, बहन को उसे प्रेमपूर्वक स्वीकार करना चाहिए. भाई के उपहार का निरादर न करें. भाई को भी पूरे मन से बहन को गिफ्ट देना चाहिए.

तिलक के दौरान भाई या बहन, किसी को भी काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. शास्त्रों में शुभ कार्यों के दौरान काले वस्त्र पहनने की मनाही है.

VIEW ALL

Read Next Story