काली बिल्लीब और सफेद बिल्ली के रास्ता काटने के अलग-अलग मतलब निकाले जाते हैं.

Jun 19, 2023

वैसे तो इस तरह बिल्ली के रास्ताल काटने पर रुकने को अंधविश्वा स माना जाता है जबकि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी वजह है.

बिल्लियों का रास्ता काटना कहीं शुभ माना जाता है तो कहीं अशुभ. आइए जानते हैं बिल्लीी के रास्ताी काटने पर रुकते क्योंक है.

बिल्ली का रास्ताक काटने पर रुकने की परंपरा रात के समय के लिए शुरू की गई थी.

पहले के समय में जब बिजली नहीं थी, तब रास्तेन में कोई भी आहट होती थी तो लोग रुक जाते थे, ताकि यदि कोई जंगली जानवर रास्ताे पार कर रहा है तो वो आराम से रास्तास पार कर ले.

वो हमें कोई नुकसान ना पहुंचा पाए और ना ही उसे हमसे कोई नुकसान हो. धीरे-धीरे इस परंपरा को काली बिल्लीय के साथ जोड़ दिया गया.

बिल्ली के रास्ता काटने पर रुकने से जुड़े अंधविश्वाोस की बात करें तो इस चलन के शुरू होने के पीछे भी खास वजह है.

दशकों पहले चूहों के कारण अक्सचर प्ले ग की बीमारी फैल जाती है और इस महामारी के कारण हजारों लोग मर जाते हैं.

ऐसे में बिल्लीो के जरिए ये बीमारी लोगों में फैलने की आशंका रहती थी इसलिए बिल्ली से दूरी बनाकर रखने के लिए कहा जाता था.

जिस जगह से बिल्लीक निकलती थी, वहां कीटाणु रहने की संभावना रहती थी इसलिए लोग थोड़ी देर के लिए उस जगह पर जाने से बचते थे.

VIEW ALL

Read Next Story