ज्यादातर समय लोग टूटे हुए कांच को एक शुभ शगुन मानते हैं. कहा जाता है कि इससे आपके जीवन में, कुछ शुभ चीज की शुरुआत होने वाली है.

Jul 27, 2023

इसके अलावा, यह आने वाले भविष्य में आपकी वित्तीय परिस्थितियों में सुधार का संकेत होता है.

घर में अगर खिड़की या दरवाजे का कांच टूटे या उसमें दरार पड़ जाए, तो वास्तु में इसे अपशकुन नहीं माना जाता.

वास्तु के अनुसार इससे कि घर में कोई अच्छी खबर या पैसा आने वाला है.

वास्तु के अनुसार घर में शीशे का अचानक टूटने का मतलब है कि आपके घर पर आने वाले संकट टल गया है.

ऐसे में जल्दी से इस कांच को साफ कर घर से बाहर फेंक दें.

हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि अगर घर में रखा कोई शीशा या कांच टूट जाए

तो उसे लेकर अनावश्यक शोर-शराबा करने की बजाय चुपचाप कांच के टुकड़ों को साफ करके घर के बाहर फेंक दें.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शीशा खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में गोल या ओवल शेप का शीशा न रखें.

ऐसा शीशा घर की सकारात्मक ऊर्जा को नकारात्मक ऊर्जा में बदल देता है. इसलिए जहां तक हो सके घर में चौकोर आकार के शीशा ही लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story