बुध मजबूत

वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि, विवेक, निर्णय क्षमता का कारक ग्रह माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में होते हैं, उनको नौकरी, बिजनेस और शिक्षा के क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलती है.

Chandra Shekhar Verma
May 23, 2023

बुध कमजोर

वहीं, जिनका बुध ग्रह कमजोर होता है. वे नौकरी या बिजनेस में कई समस्याएं झेलते हैं.

उपाय

कमजोर बुध को मजबूत करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय दिए गए हैं. इनको अपनाकर जीवन में बुध की कृपा पाई जा सकती है.

व्रत

बुधवार के दिन व्रत करने से बुध ग्रह मजबूत होते हैं. हालांकि, कम से कम 17 बुधवार का व्रत करने चाहिए और इसे आप 21 या 45 बुधवार तक कर सकते हैं.

मंत्र का जाप

बुधवार के दिन लाल कपड़े पहनकर ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप कम से कम 3 माला करें.

मूंग

बुधवार के दिन मूंग से बने खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए, जिसमें नमक न हो.

तुलसी

खाना खाने से पहले 3 तुलसी के पत्ते गंगाजल के साथ ग्रहण करने चाहिए, फिर भोजन करना चाहिए.

दान

जिन लोगों की कुंडली में बुध कमजोर हैं, उनको सोना, पन्ना और फूल के साथ नीला कपड़ा, मूंग, कांस्य से बनी वस्तुएं, फल का दान करना चाहिए.

पन्ना

बुध को मजबूत करने के लिए पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं. हालांकि, इसे किसी विशेषज्ञ की सलाह के बाद ही धारण करें.

उपरत्न

जो लोग पन्ना नहीं पहन सकते. ऐसे लोग बुध ग्रह के उपरत्न मरगज या जबरजंद भी पहने सकते हैं.

हरा चारा

बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए गाय को हरा चारा डाला जा सकाता है. इसके साथ ही दिन में हरी इलायची का सेवन और घर में हरे पेड़-पौधे लगा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story