3 दिन इस हरे पत्ते पर जलाएं कपूर, धनलाभ से झूम उठेगा पूरा परिवार

Nov 02, 2023

सनातन धर्म में पान के पत्त का बहुत महत्व है. हर विशेष पूजा में पान के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है.

कपूर एक ऐसी पूजा सामग्री जिसके बिना पूजा अधुरी मानी जाती है. घर में कपूर जलाने से सकारात्मकता फैलती है.

पान के पत्ते पर कपूर जलाने से काफी लाभ मिलता है. आइए जानते हैं पान के पत्ते पर कपूर पर जलाने के लाभ.

आर्थिक तंगी

पान के पत्ते पर कपूर जलाने से आर्थिक तंगी दूर होती है और घर में सकारात्मकता का वास होता है.

सुख-समृद्धि

माना जाता है कि पान के पत्ते पर कपूर जलाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और हमेशा शांति बनी रहती है.

नौकरी में पदोन्नति

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे है या फिर प्रोमोशन चाहते हैं तो रात में पान के पत्ते पर लौंग और कपूर जलाएं. ऐसा करने से आपको जल्द फल मिलेगा.

लड़ाई-झगड़े

पान के पत्ते पर कपूर जलाने से घर में शांति का माहौल बना रहता है और ग्रह क्लेश कम होता है.

काम में सफलता

अगर आपको लगातार बहुत समय से काम में सफलता नहीं मिल रही है तो पान के पत्ते पर कपूर जलाना चाहिए. इससे आपके बिगड़े काम बनेंगे और काम में सफलता मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story