मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पूर्णिमा के दिन सुबह जल्द उठकर स्नान करके तैयार हो जाएं. इसके बाद एक सफेद लाल रेशमी कपड़े में चावल के 21 बिना टूटे हुए दाने रखें.
Nov 09, 2023
अब इस कपड़े को लेकर मां लक्ष्मी की पूजा करें और फिर इस पोटली को पैसे रखने वाली जगह पर रख दें.
सोई हुई किस्मत को जगाने के लिए चावल के उपाय किए जा सकते हैं. इसके लिए तांबे के लोटे में जल और रोली के साथ थोड़ा सा चावल रखें.
अब इस लोटे से सूर्य को अर्घ्य दें. इस उपाय से सोया हुआ भाग्य जाग जाता है.
नौकरी और कारोबार में तरक्की को लेकर भी चावल से उपाय किए जा सकते हैं. जो लोग नौकरी या बिजनेस की समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं.
ऐसे लोग मीठे चावल बनाकर छत पर बैठने वाले कौवों को खिलाएं. इससे नौकरी-व्यापार में कामयाबी मिलने लगेगी.
घर में हर समय पैसों की दिक्कत रहती है. आर्थिक तंगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है तो इसके लिए भी चावल से उपाय किए जा सकते हैं.
सोमवार को स्नान के बाद आधा किलो बिना टूटा हुआ चावल लेकर शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर एक मुट्ठी चावल अर्पित करें, बचे हुए चावल को जरूरतमंद को दान कर दें. ये उपाय लगातार 5 सोमवार तक करें.
जो लोग पैसा तो कमाते हैं, लेकिन बचता नहीं है. ऐसे लोग लाल कपड़े में चावल के 7 साबूत दाने डालकर पर्स के अंदर रख लें.
इससे फालतू खर्च में लगाम लगती है और बचत होने लगती है.