बिल्ली का रास्ता काटना क्यों होता है अशुभ, जानें बड़ी वजह
Zee News Desk
Jul 02, 2024
अशुभ
घर से बाहर जाते समय आगे से बिल्ली रास्ता काट जाती है, तो इसे अशुभ माना जाता है.
शास्त्र
शास्त्रों के अनुसार बिल्ली राहु का वाहन है, जिसे छाया ग्रह माना जाता है.
दुर्घटना
राहु की सवारी होने के चलते बिल्ली को अशुभ माना जाता है और इसके रास्ता काटने पर दुर्घटना हो सकती है.
रास्ता काटना
शास्त्रों के अनुसार अगर कहीं बाहर जाते समय बिल्ली आपके सामने से बाएं से दाएं जाते हुए रास्ता काटती है, तो इसे अशुभ माना जाता है.
गतिविधियां
रास्ता काटना ही नहीं बल्कि बिल्ली की कई और गतिविधियां भी अशुभ मानी जाती हैं.
रोना
अगर बिल्ली दक्षिण दिशा की ओर रोती है, तो यह कुछ अशुभ होने का संकेत है.
लड़ना
अगर बिल्ली आपके सामने आपस में लड़ती हैं, तो यह भी अशुभ होता है. इसका अर्थ है कि आपको धन हानि हो सकती है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.