जीवन बदलने वाले चाणक्‍य नीति के 5 सबसे अहम सूत्र

आचार्य चाणक्‍य महान विद्वान, अर्थशास्‍त्री और राजनीतिज्ञ हैं. उनके बताए सूत्र आज भी प्रासंगिक हैं.

ये सूत्र जीवन के हर पहलू से जुड़े हैं और सही मार्ग दिखाते हैं. ये कई मुसीबतों का रामबाण इलाज हैं.

आज हम चाणक्‍य नीति शास्‍त्र के 5 अहम सूत्र जानते हैं जो धन, सफलता, सुख-ऐश्‍वर्य दिलाते हैं.

कभी भी अपनी कमजोरी किसी को ना बताएं. वरना वह व्‍यक्ति कभी भी आपकी मान हानि करवा सकता है.

बेवजह के खर्चे कर्ज का कारण बनते हैं. बल्कि मुसीबत के समय दूसरों के सामने हाथ फैलाने को भी मजबूर करते हैं.

कभी भी मूर्खों से विवाद ना करें. वे आपको आपके स्‍तर से गिरने पर मजबूर करते हैं.

जो व्‍यक्ति एक बार धोखा दे दे, उस पर दोबारा विश्‍वास करने की गलती ना करें.

कभी भी अपना लक्ष्‍य या महत्‍वपूर्ण योजनाएं किसी को ना बताएं. वरना दूसरे इतनी रुकावटें डालेंगे कि वे पूरी नहीं हो पाएंगी.

VIEW ALL

Read Next Story