Chanakya Niti: ऐसे लोगों को समाज में कहा जाता है मूर्ख, कहीं नहीं मिलता मान-सम्मान

Ritika
Jun 18, 2023

चाणक्य नीति

चाणक्य नीति के अनुसार इंसान को अपने कामों से ही मान -सम्मान मिला जाता है अगर वही ना हो तो उसको कोई सम्मान नहीं मिलता है.

काम में सफलता

जब कोई इंसान कुछ ऐसा काम करता है जिससे लोग करना पसंद नहीं करते हैं कि इस काम में सफलता नहीं हैं और कोई उसे कर देता है तो उसको लोग मूर्ख कहते हैं.

इंसान को मूर्ख

जो व्यक्ति किसी भी नई चीज को सीखने में रुचि नहीं रखते हैं ऐसे में उस इंसान को मूर्ख कहते हैं.

नई-नई चीजें

अगर आपको मूर्ख नहीं बनाना है तो आपको नई-नई चीजें सीखती रहनी चाहिए.

अपनी बढ़ाई अधिक

चाणक्य के अनुसार जो इंसान दूसरो के आगे अपनी बढ़ाई अधिक करता है ऐसे इंसान भी मूर्ख ही होते हैं.

तारीफ खुद नहीं

जो व्यक्ति अपनी तारीफ खुद नहीं करता है ऐसे को मान-सम्मान मिलता है.

खुद को ज्ञानी

चाणक्य के अनुसार, जो लोग खुद को ज्ञानी समझते हैं और दूसरो को अज्ञानी मानते हैं ऐसे को भी मूर्ख ही कहा जाता है.

दूसरों का सदैव अपमान

जो लोग दूसरों का सदैव अपमान करते हैं उनको भी सम्मान नहीं मिलता है.

धन का घमंड

जिस व्यक्ति को अपने धन का घमंड होता है ऐसे इंसान भी मूर्ख ही होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story