धरती पर बोझ होते हैं ये लोग, इन बातों से होती है पहचान

Shraddha Jain
Jul 31, 2024

आचार्य चाणक्‍य ने अपने नीति शास्‍त्र ग्रंथ में बहुत उपयोगी बातें बताई हैं, जो जीवन को बदलने वाली हैं.

चाणक्य नीति कहती है कि व्‍यक्ति को अपने जीवन में सकारात्मक रहते हुए अच्छे कर्म करने चाहिए.

यदि वो ऐसा ना करे, उसका जीवन उसके परिवार, समाज के काम ना आए तो ऐसा जीना व्‍यर्थ है.

चाणक्‍य नीति में बताया गया है उन लोगों का जीवन बेकार है, जिनमें जीवन के लिए जरूरी मानी गई बातें ना हों.

दया

जिन लोगों में संवेदनशीलता ना हो, जो किसी के दुख में काम ना सकें, किसी की मदद ना करें, ऐसा जीवन बेकार है.

आलसी

जो लोग काम ना करें, पूरा समय निरर्थक भोग-विलास में बिताएं. उनका जीना भी व्‍यर्थ है. अकर्मण्‍य व्‍यक्ति परिवार-समाज पर बोझ होता है.

संस्‍कारहीन

जिस व्‍यक्ति में संस्‍कार ना हों, बड़ों का सम्‍मान और छोटों को स्‍नेह ना दे सके, चरित्रहीन हो. ऐसा व्‍यक्ति समाज के लिए अनुपयोगी ही होता है.

यदि व्‍यक्ति में ये कमियां हों तो उसका जीवन जीना बेमानी है, उसे खुद में सुधार लाकर अच्‍छे कर्म करने का प्रयास करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story