ऐसा आदमी भाग्य में अमीरी होने के बाद भी रह जाता है गरीब, खाली रहती है जेब

Pooja Attri
Aug 18, 2023

आचार्य चाणक्य ने ऐसे लोगों के बारे में बताया जिनके भाग्य में सफलता तो है लेकिन उनको मिल नहीं पाती है.

आचार्य के मुताबिक हर इंसान को किसी भी कार्य को उत्साह के साथ ही करना चाहिए.

अगर आपके कार्य करने में उत्साह न हो तो जिन कामों में निश्चित तौर पर सफलता मिलनी होती है वहां भी असफलता ही हाथ लगती है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं जो पुरुष कायर होते हैं मात्र वो ही अपने भाग्य का सहारा लेते हैं.

जिन लोगों में कूट-कूटकर उत्साह भरा होता है वो अपनी मेहनत के दम पर उन कामों को भी पूरा कर दिखाते हैं जिनके पूरा होने पर संदेह रहता है.

आचार्य की माने तो भरपूर उत्साह से किए गए कार्य में इंसान को हमेशा सफलता ही मिलती है.

वहीं जो इंसान आलस से भरा होता है, उत्साही नहीं होता है, उसको हमेशा असफलता ही मिलती है.

ऐसे लोग उन कार्यों में भी असफल हो जाते हैं जिनके भाग्य में सफला लिखी होती है.

इसीलिए किसी भी काम को भरपूर उत्साह से करें इससे आपको सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story