चंद्र ग्रहण के समय करें मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप, खुल जायेगी किस्मत

Zee News Desk
Oct 28, 2023

चंद्र ग्रहण

इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज यानी की 28 अक्टूबर को लगने जा रहा है.

सूतक के नियम

ये चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा जिस वजह से सूतक के नियम भी भारत में लागू होंगे.

मां लक्ष्मी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण के समय माता लक्ष्मी के मंत्र का जाप करना काफी फलदाई होता है. इससे धन लाभ भी होता है.

ग्रहण से पहल

चंद्र ग्रहण से पहले स्नान कर पीले वस्त्र पहनने चाहिए. स्नान के बाद उत्तर दिशा में किसी शांत जगह पर बैठ जाएं.

पूजा की थाली

पूजा की दो थालियां सजा लें. एक थाली के ऊपर केसर से स्वास्तिक बना लें या ॐ बनाकर महालक्ष्मी मंत्र की स्थापना करें.

दूसरी थाली

दूसरी थाली में आप शंख की स्थापना करें. इसके बाद शंख में केसर से रंगे हुए एक मुट्ठी चावल डाल दें. इसके बाद शुद्ध घी के दिए को जलाएं.

मंत्र जाप

स्फटिक की माला से ॐ पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते मंत्र का जाप करें. इसका जाप चंद्र ग्रहण के खतम होने तक करते रहें.

ग्रहण के बाद

चंद्र ग्रहण के बाद दोनों थालियों की चीजों को किसी नदी या तालाब में बहा दें.

मां लक्ष्मी का वास

इस उपाय के करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में उनका वास होता है.

डिस्क्लेमर

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.

VIEW ALL

Read Next Story