Chhath Puja geet: छठ पूजा में गाने वाले वो छह गीत जो छठी मइया को है प्रिय

Zee News Desk
Nov 16, 2023

छठ दीपावली के छठे दिन मनाया जाता है इसलिए इस बार छठ 18 नवम्बर को मनाया जाएगा और 19 नवम्बर को सुबह छठ का अर्घ दिया जाएगा.

इस त्योहार को घर से दूर घाट पर मनाया जाता है. घाट पर महिलाएं एकत्रित होकर गंगा माता को दीप जलाकर गीत गाती हैं.

1- पहिले पहिल छठी मैया

शारदा सिन्हा ने 'पहिले पहिल छठी मैया' गीत गाकर उन सभी वृत्तीय के भाव को दर्शाया है जो छठ पूजा पहली बार करते हैं, क्योंकि इस गीत में पहली बार छठी मैया की पूजा करने के बारे में जिक्र किया गया है.

छठी मईया से संबंधित सभी गीतों में से यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला गीत है.

2- काठ के कटोरिया

काठ के कटोरिया एक ऐसा गीत है जो यूट्यूब पर उपलब्ध सबसे पुराने गीतों में से एक है. ये गीत भी शारदा सिन्हा की आवाज में यूट्यूब पर उपलब्ध है.

3- सीतली बियरिया

यह गीत पवन सिंह और पलक मुच्छल द्वारा गाया गया एक बेहतरीन उदाहरण है की कैसे संगीत हमारे भावनाओं को दर्शाता है. यह गीत छठी माँ की पूजा की सांस्कृतिक महत्ता को बयान करता है.

4- उग हे सुरुज देव

छठ हो और अनुराधा पौडवाल के गीत न सुना जाए ऐसा हो ही नहीं सकता है. इस गीत में सूर्य देवता की स्तुति है और उगते हुए सूर्य की लालिमा के रूप में छठी माँ का समर्थन किया गया है.

5- कांच ही बांस के बहंगिया

अनुराधा पौडवाल के मधुर आवाज में गाया गया यह गीत छठ पर्व में चार चांद लगाता है. इस गीत को मधुर स्वरों गाया गया है, जो भक्तों को छठी मइया के समीप ले जाने का एहसास कराती है.

6- चल भौजी हाली हाली

सोनू निगम, पवन सिंह और खुशबू जैन द्वारा गाया हुआ यह गीत छठ पूजा के भावनाओं को एक मॉडर्न टच देता है. इस गीत की खास बात ये है कि इसमें देश के जाने माने गायक सोनू निगम की आवाज और अभिनय भी निहित है.

VIEW ALL

Read Next Story