दीपक जलाने का मंत्र

हिंदू धर्म में कोई भी पूजा-पाठ बिना दीपक जलाए पूरा नहीं होता है. हर शुभ कार्य के मौके पर भी दीए जलाए जाते हैं.

घर में रोजाना सुबह और शाम को दीपक जलाना भी बेहद शुभ माना जाता है.

रोज दीपक जलाने के कई फायदे हैं. इससे घर में सकारात्‍मकता रहती है, सुख-समृद्धि आती है.

रोजाना दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जाएं भी दूर रहती हैं.

दीपक जलाते समय कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है.

जैसे दीपक को सही दिशा में रखना चाहिए, दीपक जलाते समय मंत्र बोलना चाहिए.

दीपक जलाते समय 'शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते' मंत्र का जाप करें.

इस मंत्र का अर्थ है कि शुभ और कल्याण करने वाली, आरोग्य और धन संपदा देने वाली, शत्रु बुद्धि का विनाश करने वाली दीपक की ज्योति को प्रणाम है.

VIEW ALL

Read Next Story