दीपक की बची बत्ती को फेंक देते हैं तो पहले जान लें ये बात

Jun 09, 2024

हिन्दू धर्म में दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.

नियमित रूप से सुबह-शाम दीपक जलाने से घर में सकारात्मकता का वास होता है.

आपने देखा होगा कई बार दीपक पूरा जल जाता है लेकिन बत्ती बची रह जाती है.

कई बार जाने अनजाने में लोग इस बत्ती को कहीं भी फेंक देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए.

दीपक की बची हुई बत्ती को आप किसी पेड़ के पास दबा सकते हैं.

चाहें तो आप इस बची हुई बत्ती को आप बहते पानी में प्रवाहित कर सकते हैं.

इसके अलावा दीपक की बची बत्ती को आप साफ मिट्टी में भी दबा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story