देव दिवाली पर घर में कहां और कितने दीपक जलाएं

Nov 11, 2024

देव दीपावली पर्व का महत्व काफी बड़ा है, ये पर्व देवउठनी एकादशी के दिन मनाया जाता है.

हिन्दू धर्म में ये मान्यता है की इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आते हैं और गंगा घाट पर दिवाली मनाते हैं.

हिन्दू धर्म में देव दिवाली के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व दिया जाता है.

देव दीपावली के दिन घर में दिये जलाने की परंपरा है. इस दिन दिया जलाने से भगवान शिव और भगवान विष्णु के साथ पितृ भी प्रसन्न होते है.

देव दीपावली के दिन घर में 11,21,51 या 105 आटे से बने दीपक जलाना चाहिए.

मान्यता के अनुसार देव दिवाली के दिन कम से कम 5 दिए जरूर जलाना चाहिए.

देव दिवाली के दिन घर के मंदिर, छत, दरवाजे, दहलीज,बाथरूम, घर के मेन गेट और पीने के पानी के पास दिया जलाना चाहिए.

देव दिवाली के दिन अपने घर के पास मौजूद मंदिर में एक दीपक जरूर जलाए, साथ ही तुलसी और बेलपत्र के पास भी दिया जलाए.

VIEW ALL

Read Next Story