कितने पढ़े-लिखे हैं बागेश्वर बाबा, फैमिली में है कौन-कौन? जानें सबकुछ

Ritika
Jun 26, 2023

छतरपुर जिले

धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में बैठकर लोगों की चिंताओं का निवारण करते हैं.

कितना पढ़े-लिखें हैं

आपको बताते हैं आखिर दुखों का निवारण करने वाले बाबा आखिर कितना पढ़े-लिखें हैं.

धीरेंद्र कृष्ण का जन्म

धीरेंद्र कृष्ण का जन्म 4 जुलाई 1996 में छतरपुर के ही गढ़ा गांव में हुआ था.

बीए की डिग्री

धीरेंद्र कृष्ण ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी फिर उन्होंने बीए की डिग्री ली है.

गरीबी में गुजरा

उनका बचपन आलीशन से नहीं गरीबी में गुजरा था इनकी मां दूध बेचने का काम किया करती थी.पिता सत्यनाराण भगवान की कथा को सुनाया करते थे.

सिद्ध पुरुष

धीरेंद्र कृष्ण अपने दादा जी को बेहद मानते थे वे उनको सिद्ध पुरुष बताते हैं.

9साल की ही उम्र

धीरेंद्र शास्त्री अपने दादा जी के साथ 9साल की ही उम्र से दादाजी के साथ मंदिर जाते थे.

दादा जी से रामकथा

धीरेंद्र शास्त्री ने बचपन से ही अपने दादा जी से रामकथा कहना सीखा था.

निवारण

धीरेंद्र शास्त्री आज लोगों के दुखों का निवारण करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story