दीया जलाने के बाद की ये गलती कर सकती है माता लक्ष्मी को नाराज, जानें क्या है सही तरीका

Zee News Desk
Oct 15, 2024

दीये का महत्व

हिंदू धर्म में कोई भी पूजा-पाठ दीये के बिना अधूरा होता है. दीया जलाना घर में शांति और सकारात्मकता का प्रतीक है.

सुबह और शाम

सुबह और शाम, घर के मंदिर और प्रवेश द्वार पर दीया जलाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.

न करें ये गलती

दीया जलाने के बाद उसे तुरंत नहीं हटाना चाहिए. इस गलती से घर की शांति भंग हो सकती है.

बीच में न बुझाएं

दीया जलाने के बाद उसे बीच में नहीं बुझाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा और नुकसान हो सकता है.

माता लक्ष्मी

दीया बुझाने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जो धन की हानि का कारण बन सकती हैं.

अगर दीया बुझ जाए?

अगर दीया गलती से बुझ जाए, तो तुरंत दूसरा दीया जला लेना चाहिए.

साफ जगह

दीया को मंदिर या घर के किसी साफ जगह पर ही जलाएं. गंदी जगह पर दीया जलाना अशुभ माना जाता है.

ध्यान रखें

दीया जलाने के बाद उसका ध्यान रखें, ताकि वो अंधेरे में न बुझे या हवा से न बुझे.

शांति और समृद्धि

घर में दीया जलाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और घर में शांति और समृद्धि आती है.

Disclaimer: इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. ये किसी भी प्रकार की विशेषज्ञ सलाह का विकल्प नहीं है. दी गई जानकारी की पुष्टि Zee News नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story