रविवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये काम, हो सकता है भारी नुकसान

Ritika
Jul 09, 2023

भूलकर भी नहीं करना चाहिए काम

कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिनको हमें भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना कई नुकसान खूद चलकर आते हैं घर.

सूर्य देव की विशेष पूजा

रविवार का दिन सूर्य का दिन होता है इस दिन सूर्य देव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.

सूर्य को प्रसन्‍न

रविवार के दिन ऐसे काम करने चाहिए जो सूर्य को प्रसन्‍न करें और ऐसे कामों से बचना चाहिए जो सूर्य को नाराज करें.

भूलकर भी नहीं करना चाहिए

आपको बताते हैं ऐसे कौन से काम हैं जो आपको रविवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

काले-नीले कपड़े

रविवार के दिन आपको कपड़ों का खास देखना होता है रविवार को काले-नीले कपड़े पहनना सूर्य को नाराज करता है. इसलिए रविवार के दिन ना पहने.

तांबा नहीं बेचना चाहिए

रविवार के दिन आपको तांबा नहीं बेचना चाहिए. रविवार को तांबा बेचने से सूर्य कमजोर होता है.

पश्चिम दिशा की ओर यात्रा नहीं

यात्रा का भी आपको देखना होता है पश्चिम दिशा की ओर यात्रा नहीं करना चाहिए.ये इस दिन बेहद ही अशुभ माना जाता है.

रविवार को सामान ना खरीदें

अगर आप कोई घर बना रहें हैं तो घर का सामान रविवार को ना खरीदें काम में अड़चनें आती हैं.

नॉनवेज नहीं खाना चाहिए

रविवार के दिन नॉनवेज नहीं खाना चाहिए ऐसा करने से सूर्य कमजोर होता है.

VIEW ALL

Read Next Story