राखी बांधते समय गलती से भी न करें ये 8 गलतियां, हो सकता है अपशकुन

Zee News Desk
Jul 25, 2024

जल्द ही रक्षाबंधन आने वाला है. भाई की कलाई में राखी बांधने से पहले इन 8 नियमों का जरूर ध्यान रखें.

1. पहले इनको बांधे राखी

सर्वप्रथम भगवान गणेश, महादेव और कृष्ण को राखी बांधें. ये काफी शुभ होता है.

2. इस समय न बांधे

भद्रा काल और राहू काल मे राखी भूलकर भी न बांधें. ये काफी अशुभ घटियां हैं.

3. कैसी होनी चाहिए राखी

काले धागे की राखी या टूटी फूटी यानी की खंडित राखी बिल्कुल न बांधें.

4. ये चिन्ह बिल्कुल भी न हों

प्लास्टिक या भगवान के चिन्हों वाली राखी भूलकर भी अपने भाई को न बांधें.

5. सिर ढकना न भूलें

राखी बांधते समय सिर ढ़कना न भूलें. भाई बहन दोनों का सिर ढका होना जरूरी है.

6. रोली का करें इस्तेमाल

तिलक करते समय, सिंदूर का उपयोग न करें. रोली, चंदन का भी भाई को टीका करें.

7. सही दिशा में मुंह

राखी बांधते समय भाई का मुंह दक्षिण दिशा की ओर न हो. इस बात का खास ख्याल रखें.

8. अच्छा दिया रखना

भाई की आरती करते समय कोई भी टूटे फूटे दिए का इस्तेमाल न करें.

VIEW ALL

Read Next Story