अगर आप तुलसी का पौधा हरा-भरा रखना चाहते हैं तो गमला या ग्रो बैग का ठीक से चुनाव जरूर करें.

Oct 22, 2023

सही गमला या ग्रो बैग चुनाव करना बहुत ही जरूर है.

तुलसी का पौधा मिट्टी के गमले में लगाएं क्योंकि इससे पौधे का विकास अच्छे से होता है.

इसमें पौधा लगाने से जरूरी पोषक तत्व पत्तों को मिलते हैं.

मिट्टी का गमला न केवल पौधे का तापमान नियंत्रित करता है बल्कि इससे गमले में पानी का ड्रेनेज भी ठीक से होता है.

तुलसी के पौधे को कभी भी प्लास्टिक के गमले में नहीं रखना चाहिए इससे पौधा का विकास कभी भी रुक सकती है और पौधा जल्दी मुरझा सकता है.

फैब्रिक ग्रो बैग में तुलसी के पौधे को लगाना चाहिए.

ये बैग कपड़े और प्लास्टिक के मटेरियल से मिलकर बना होता है और इसमें ड्रेनेज सिस्टम लगा होता है.

ग्रो बैग में तुलसी का पौधा लगाने से न केवल पौधे का विकास अच्छे से होता है.

जड़ों को भी मजबूती मिलती है, इससे तुलसी के पत्ते भी हरे-भरे नजर आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story