लौंग के साथ करें कपूर का ये उपाय, 7 पीढ़ियों को नहीं होगी पैसों की कमी
Nov 01, 2023
Laung aur Kapur Upay
लौंग खाने का स्वाद को बढ़ाती ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कुछ उपाय से आप कई दोष दूर कर सकते हैं.
लौंग और कपूर एक ऐसी पूजा सामग्री जो हर कोई इस्तेमाल करता है और इन दोनों को जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.
आर्थिक तंगी
अगर आप घर पैसों की कमी से परेशान हो गए हैं और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में आपको सोने से पहले चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर जलानी चाहिए.
मनचाही नौकरी
अगर आपको काफी समय से नौकरी नहीं मिल रही है और मनचाही नौकरी न मिलने से परेशान हैं तो ऐसे में घर से निकलते वक्त कपूर के साथ 2 लौंग जलाएं. आपको असर दिखने लगेगा.
दुशमन से छुटकारा
अगर आपको दुशमन परेशान कर रहे हैं तो शनि देव के मंदिर में जाकर 5 लौंग के साथ कपूर जलाएं. ऐसा करने से फर्क दिखने लगेगा.
ग्रह क्लेश
अगर आपके घर में काफी क्लेश, लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं तो पूरे घर में लौंग और कपूर के धूएं को फैलाना चाहिए.