सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार को अपनाएं ये उपाय, होगी तरक्की

Ritika
Aug 13, 2023

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में हर दिन का कोई ना कोई राज जरुर होता है और हर दिन किसी ना किसी दिन हर देवता को समर्पित होता है.

भर-भरकर पैसा

भगवान सूर्य की आराधना से कीर्ति, यश, सुख, समृद्धि होती है और भर-भरकर पैसा भरसता है.

संकटों से रक्षा

सूर्य सभी ग्रहों में सबसे अधिक उर्जा वाला ग्रह है. इनसे धन की प्राप्ति होती है. भगवान सूर्य संकटों से रक्षा भी करते हैं.

कुत्ते को रोटी

रविवार के दिन काले कुत्ते को रोटी, काली गाय को रोटी खिलानी चाहिए इससे भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं.

भूखे को खाना

रविवार के दिन भूखे को खाना खिलाने से भी आपके सभी दोषो से मुक्ति मिल सकती है.

बबूल के पेड़

सूर्यादय से पहले स्नान-ध्यान करने के पश्चात उस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें

जाप

अगर आपके घर पर सबसे अधिक झगड़े होते हैं बात-बात पर लड़ाई होती है तो आपको ॐ सूर्याय नमः मंत्र का मन ही मन जाप जरूर करें.

मछलियों को आटे की गोलियां

रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाए इससे आपकी गरीब दूर होती है.

मान सम्मान

रविवार के दिन सूर्य की पूजा जरूर करें ऐसे में हर जगह आपका मान सम्मान बढ़ेगा.

VIEW ALL

Read Next Story