दिवाली के दिन करें 1 अचूक उपाय, गारंटी से होगा धनलाभ

Nov 07, 2023

Diwali Night Remedies

दीपों का त्योहार यानी दीपावली इस साल 12 नवंबर को मनाई जाएगी. इस दिन आप कुछ उपाय कर समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

धनलाभ के उपाय

अगर आप कर्जे से मुक्ति चाहते हैं और धनलाभ चाहते हैं तो आप ये कुछ अचूक उपाय कर सकते हैं.

पीपल का पेड़

दिवाली के दिन पीपल के पेड़ के नीचे 3 घी के दीपक जलाएं. पीपल के अलावा आंवला और बेल के पेड़ के नीचें भी रख सकते हैं.

घी का दीपक

आपको ध्यान रखना है कि तीनों दीपक घी से पूरे तरीके से भरा होना चाहिए.

बत्ती

दो दीपक की बत्ती गोल और 1 दीपक की बत्ती लंबी होनी चाहिए. इन 3 दीपक में कमलगट्टा डाल दें.

लक्ष्मी-कुबेर की पूजा

गोल बत्ती का दीपक लेकर मन में लक्ष्मी कुबेर का स्मरण करें. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.

दूसरा दीपक

हाथ में दूसरा दीपक लें और उसकी बाती अपनी ओर कर लें. इसके बाद कुल देवी देवाताओं को याद करें. ऐसा करने से धनलाभ होता है.

तीसरा दीपक

हाथ में तीसरा दीपक लें और धमलाभ, व्यापार में बढ़ोतरी की कामना करें. ऐसा करने से कार्यक्षेत्र में तरक्की और बिजनेस में लाभ होता है.

लक्ष्मी जी की पूजा

इसके बाद विधि विधान से लक्ष्मी जी की पूजा करें. इस पूरे उपाय से आप पर मां लक्ष्मी जी की कृपा होगी और धन की कभी कमी नहीं होगी.

VIEW ALL

Read Next Story