किन्नरों को दान करें ये चीजें! खुल जाएगी आपकी किस्मत
Ritika
Jun 10, 2023
दुआ
किन्नरों की दुआ लोगों पर काफी लग जाती है चाहे वो ठीक से दें या बेकार.
शुभ माना जाता है
किन्नरों को दान देना भी काफी शुभ माना जाता है हर शुभ काम के लिए किन्नरों को बुलाया जाता है.
किन्नरों की दुआ
किन्नरों की दुआ बेहद ही असर कर जाती है और इनका कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए.
सुहाग की चीजें
अगर आपके घर में पैसा नहीं रुक रहा है और पैसों की कमी हो रही है किन्नर को सुहाग की चीजें जैसे कि हरी चूड़िया, लाल साड़ी, कुककुम, लिपस्टिक का दान देना चाहिए.
किन्नरों को पूजा
किन्नरों को पूजा की सुपारी सिक्के के ऊपर रखकर दान में दे देने चाहिए इससे भी आपको काफी लाभ होता है.
दुआ लेनी चाहिए
आपको किन्नरों से हर शुक्रवार के दिन दुआ लेनी चाहिए ये दिन काफी शुभ माना जाता है.
अन्न की कमी
किन्नरों को अनाज दान में दे देना चाहिए जिससे आपके घर में अन्न की कमी नहीं होती है.
घर के चावल
आपको इनसे थोड़े से चावल लेकर अपने घर के चावल में डाल देने चाहिए.
ढोलक की पूजा
आपको किन्नरों की ढोलक की पूजा करनी चाहिए और उनको उनके अनुसार दान कर देना चाहिए.