एकदाशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा होती है, लेकिन इस दिन चावल खाना मना किया जाता है
नरकगामी
एकादशी के दिन चावल खाना हिंदू धर्म के अनुसार मांस खाने के बराबर है. शास्त्रों में इन्हें नरकगामी कहा गया है.
विष्णु पुराण
विष्णु पुराण के अनुसार एकादशी के दिन चावल खाने से पाप लगता है.
देवताओं का भोजन
एकादशी के दिन चावल खाना इसलिए मना है, क्योंकि इस चावल को हविष्य अन्न यानी देवताओं का भोजन कहा जाता है.
रेंगने वाला जीव
माना जाता है कि इस दिन चावल खाने वाले व्यक्ति को अगले जन्म में रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म मिलता है.
वैज्ञानिक कारण
एकादशी के दिन चावल खाने का वैज्ञानिक कारण यह भी है कि चावल में पानी ज्यादा होता है.
चंद्रमा का प्रभाव
पानी पर चंद्रमा का प्रभाव ज्यादा होता है, ऐसे में इस दिन चावल खाने वाले का मन चंचल हो सकता है और पूजा में मन नहीं लग पाएगा.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.