एक नहीं दो नहीं पूरे पांच कैलाश पर्वत हैं दुनिया में, किसकी यात्रा है सबसे कठिन?

Zee News Desk
Aug 07, 2024

आपने अभी तक केवल एक ही कैलाश पर्वत के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि असल में पांच कैलाश पर्वत हैं जिन्हें पंच कैलाश भी कहते हैं.

आइए जानते हैं उन पंच कैलाश के बारे में...

कैलाश पर्वत

कैलाश पर्वत चीन-तिब्बत में मौजूद है जहां बड़ी संख्या में भारतीय दर्शन करने पहुंचते हैं. मान्यता के अनुसार, कैलाश पर्वत भगवान शिव का निवास स्थान है और ये पर्वत समुद्र तल से 6,338 मी ऊंचाई पर स्थित है.

कैलाश पर्वत की यात्रा करने के लिए एत महीने का समय लगता है और दर्शन करने के लिए अप्रैल से अक्टूबर तक समय होता है.

किन्नर कैलाश

पंच कैलाश में किन्नर कैलाश भी आता है, ये पर्वत हिमाचल के किन्नौर में स्थित है जिसकी वजह से इसे किन्नर कैलाश कहते हैं. ये पर्वत समुद्र तल से 5300 मी ऊंचाई पर मैजूद है.

इसकी यात्रा हर साल कुछ ही महीनों तक चलती है. ये यात्रा 20 किमी लंबी है जिसे पूरा करने में 4-5 दिनों का समय लगता है. ये यात्रा काफी कठिन है.

आदि कैलाश

कैलाश पर्वत के बाद आदि कैलाश को सबसे पवित्र माना जाता है. कैलाश मानसरोवर से आदि कैलाश की दूरी लगभग 50 किमी की दूरी पर है. ये पर्वत उत्तराखंड के कुमाऊं में है.

इस यात्रा को करने के लिए 15-20 दिनों का समय लगता है क्योंकि ये यात्रा 150 किमी लंभी है. इसकी यात्रा करने के लिए इनर पर्म्ट लेना होता है.

मणिमहेश कैलाश

ये कैलाश पर्वत हिमाचल पर्देश के चंबा जिले में है. समुद्र तल से ये कैलासश पर्वत 5653 मी की ऊंचाई पर है.

श्रीखंड कैलाश

ये कैलाश हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में है और ये 5227 मी की ऊंचाई पर है. मान्यता के अनुसार श्रीखंड कैलाश में ही भगवान विष्णु ने भस्मासुर को नाचने के लिए राजी किया था.

VIEW ALL

Read Next Story