फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाला मेंढक ऐसा होना चाहिए जो मुंह में एक सिक्के के साथ सिक्कों या सोने के सिक्कों के ऊपर बैठा हो. ऐसा मेंढक घर के लिए बेहद शुभ होता है.

Jun 15, 2023

फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाले मेंढक को रखने के लिए उत्तर दिशा अत्यधिक शुभ मानी जाती है.

दरअसल उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर हैं जो धन के देवता हैं इसलिए इसे उत्तर दिशा में रखने से धन की कमी नहीं होती.

फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाले मेंढक को घर के मेन गेट पर रखना चाहिए. क्योंकि घर के मेन गेट से ही सभी ऊर्जाएं अंदर आती है.

इसे घर के मेन गेट पर रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. हालांकि मेन गेट पर रखने से पहले ध्यान रखें कि इस मेंढक का मुंह घर के अंदर की तरफ हो.

फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाले मेंढक को घर में तीन की संख्या में रखना सबसे शुभ होता है. कहते हैं इससे घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती.

फेंगशुई के अनुसार इस मेंढक को ऑफिस में भी रखा जा सकता है. इसे ऑफिस में रखने से आय के नए स्त्रोत खुलते हैं. बिजनेस में तरक्की होने लगती है और व्यक्ति नाम और शौहरत कमाता है.

फेंगशुई मेंढक को सीधे जमीन पर रखने से बचना चाहिए. इसे टेबल पर रखना शुभ होता है.

फेंगशुई मेंढक को बहुत ज्यादा ऊंचे स्थान पर रखने से बचें. इसे किसी कैबिनेट के नीचे वाली शेल्फ या टेबल पर रख सकते हैं.

फेंगशुई मेंढक को को कभी भी बेडरूम, किचन में नहीं रखना चाहिए. वरना इसका अशुभ फल मिलता है. इसकी समय-समय पर सफाई करते जाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story