गणपति बप्‍पा की मूर्ति को घर पर रखने के पहले जान लें नियम

Ritika
Sep 10, 2023

गणेश उत्‍सव

गणेश उत्‍सव को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. 10 दिन का यह पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.

19 सितंबर 2023

आपको ये भी बता दें 19 सितंबर 2023 से गणेश पर्व शुरू होगा और 28 सितंबर 2023 तक चलेगा.

पहले से नियम

अगर आप भी गणेशोत्‍सव में गणेश जी की मूर्ति को घर पर रखने की सोच रहें हैं तो आप जिसके पहले से नियम को जान लीजिए.

बाईं सूंड वाले गणपति

आपको घर में बाईं सूंड वाले गणपति की को नहीं रखना चाहिए.

नॉनवेज, शराब, प्‍याज-लहसुन

घर में गणेश स्‍थापना करते हैं तो आपको उस बीच भूलकर भी नॉनवेज, शराब, प्‍याज-लहसुन ना खाएं.

बैठी हुई मूर्ति

भगवान गणेश की बैठी हुई मूर्ति को आप भूलकर भी घर पर ना लाएं

दो मूर्ति को भूलकर भी नहीं

आपको घर पर गणेश जी की दो मूर्ति को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.

सोना-चांदी

मिट्टी या अष्‍टधातु, सोना-चांदी की ही बनी मूर्तियों की पूजा करना ही शुभ होता है.

मनोकामनाएं पूरी

गणपति बप्पा को घर पर रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story