ये हैं नर्क के 8 खौफनाक रहस्य! सजा सुनते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Ritika
Jul 16, 2023

गरुड़ पुराण

गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसा कहा गया है कि इंसान की मौत के बाद ही कर्मों के आधार स्वर्ग और नरक में जगह दी जाती है.

55 करोड़ नरक

आपको बता दें गरुड़ पुराण में 55 करोड़ नरक की जगह बनाई गई है जबकि 16 तरह के अलग-अलग नरक बेहद खतरनाक है.

पाताल में दक्षिण दिशा

ऐसा कहा जाता है नरक पाताल में दक्षिण दिशा में हैं.

नरक में शाल्मली

नरक में शाल्मली नाम का एक बहुत बड़ा पेड़ आग की तरह दहकता है.

पेड़ से बांधकर

पाप करने वाले इंसान को इस पेड़ से बांधकर सजा दी जाती है.

कुंभीपाक नरक

ऐसा भी माना जाता है कुंभीपाक नरक पाप करने वाले लोगों खोलते तेल में डालते हैं.

शालमली नरक

अनैतिकता से बिना उसकी रजा के संबध बानने वाले को शालमली नरक में जलते हुए कांटो पर लटाया जाता है.

दान ना करने वाले

दान ना करने वाले पापी से साथ भी कड़ी से कड़ी सजा दी जाती है.

मांस खाने वालों

किसी पर बिना वजह उसको फसां देना मांस खाने वालों को भी सजा दी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story