बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) आपके मन की बात समझकर उसका समाधान भी देते हैं.
Jul 11, 2023
अगर आप सोच रहे हैं कि घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं तो यहां हम आपको इसका आसान तरीका बता देते हैं.
उनके आदेश का पालन वो करते हैं और उनकी बात परेशान लोगों को बताते हैं.
लोगों की परेशानी का समाधान वो नहीं बल्कि हनुमान जी उनसे निकलवाते हैं.
लोगों की उनकी कही इस बात में आस्था जुड़ चुकी है. वहां हजारों की भीड़ लगती है और परेशान सभी लोग हैं ऐसे में क्या करना चाहिए.
बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको लाल कपड़ा और एक नारियल लेना होगा जिसमें पानी हो. नारियल लेने से पहले अच्छे से चेक भी कर सकते हैं.
इसके बाद उस नारियल पर लाल कपड़ा लपेट दें. जब कपड़ा लपेटें तो उस दौरान अपनी मनोकामना भी बोलते जाएं. कपड़ा लपेटते समय आपकी आंखें बंद हों, आप बैठे हों और मन में अपनी मनोकामना बोलते रहें.
इसके बाद भगवान बागेश्वर धाम सरकार की एक माला यानी 108 बार ॐ बागेश्वराय नमः के मंत्र का जाप करें. इसके बाद वो नारियल अपने पूजा के स्थान पर रख दें.
इस तरह से आपकी अर्जी बागेश्वर धाम सरकार में लग जाएगी. ऐसी मान्यता है कि अगर बालाजी सरकार की कृपा हुई तो आपकी मनोकामना वाली अर्जी मंजूर कर ली जाएगी.
धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी बताया है कि अर्जी लगाने के बाद अगर आपके या आपके घर के किसी भी सदस्य के सपने में कोई बंदर लगातार दो दिनों तक आ रहा है तो समझ जाइए कि आपकी अर्जी मंजूर कर ली गई है.