भगवान हनुमान ही नहीं, इन लोगों को भी मिला है अमरता का वरदान, अनंतकाल तक रहेंगे चिरंजीवी!

Zee News Desk
Dec 18, 2024

पृथ्वी पर जन्म लेने वाले सभी प्राणी को एक न एक दिन मरना होता है. लेकिन हिंदू पुराणों के अनुसार धरती पर कुछ लोग अमर माने गए हैं.

हनुमान जी

हिंदू धर्म के अनुसार हनुमान जी को अमर माना गया है. हनुमान जी कलयुग के अंत तक पृथ्वी पर रहेंगे.

परशुराम

भगवान परशुराम भी हिंदू पुराणों के अनुसार अमर हैं. इन्हें विष्णुजी का छठवां अवतार माना जाता है.

विभीषण

विभीषण लंका के राजा रावण का छोटा भाई है. भगवान राम ने इन्हें अमरता का वरदान दिया है.

राजा बलि

दैत्यराज राजाबली को भगवान विष्णु ने अमर होने का वरदान दिया है.

ऋषि मार्कंडेय

हिंदू शास्त्रों के अनुसार ऋषि मार्कंडेय भगवान शिव को प्रसन्न कर उनसे अमरता का वरदान मांगा था.

महर्षि वेदव्यास

महाभारत को लिखने वाले महर्षि वेदव्यास को कलयुग के अंत तक जीवित रहने का वरदान मिला है.

अश्वत्थामा

महाभारत में अश्वत्थामा के ब्रह्मास्त्र चलाने पर कृष्ण जी ने उसे पृथ्वी पर भटकने का श्राप दिया था.

कृपाचार्य

महाभारत के युद्ध में ऋषि कृपाचार्य जी ने कौरवों की तरफ से युद्ध लड़ा था. इन्हें भी अमर रहने का वरदान प्राप्त है.

VIEW ALL

Read Next Story