Hariyali Teej 2024: शिवजी को पाने के लिए माता पार्वती ने किया था ये व्रत, मनचाहे वर के लिए आप भी करें पूजा

Zee News Desk
Jul 31, 2024

सावन

सावन के महीने में कई त्योहार और पर्व पड़ते हैं, जो सावन के बारिश और सुहाने मौसम को खास बनाते हैं.

हरियाली तीज

सावन महीने के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है.

पर्व

इस बार यह पर्व 7 अगस्त को मनाया जाएगा. महिलाओं और स्त्रियों के लिए यह बेहद महत्वूर्ण है.

व्रत

शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां पार्वती ने भगवान शिव के लिए पहली बार व्रत रखा था.

पार्वती

माता पार्वती ने यह व्रत बिना अन्न और पानी के किया था. उस समय से ही महिलाएं अपने पति और मनचाहे वर के लिए ये व्रत रखती हैं.

शिवलिंग

शिव जी से शादी के लिए माता पार्वती ने भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन रेत से शिवलिंग का बनाया और शिव जी की स्तुति करने लगी.

पत्नी

कठोर तपस्या के बाद भगवान शिव ने सावन शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन माता पार्वती को दर्शन दिए और उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार कर लिया.

मनचाहा वर

अगर कुंवारी लड़किया इस व्रत को करें तो उन्हें मनचाहा वर प्राप्त होता है, वहीं महिलाओं इस व्रत को पति की लम्बी आयु के लिए करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story