इस हरियाली तीज पर माता पार्वती और शिवजी को इन 5 भोग से करें प्रसन्न

Ritika
Aug 18, 2023

हरियाली तीज

हरियाली तीज आते ही महिलाओं में एक अलग ही प्रसन्नता देखने को मिलती है और बेहद ही जोश के साथ इस त्यौहार को मनाते हैं.

हरियाली तीज का त्यौहार

इस बार हरियाली तीज का त्यौहार 19 अगस्त 2023 शानिवार को मनाया जा रहा है जो बेहद ही खास है.

अखंड़ सौभाग्यवती

हरियाली तीज पर हर शादीशुदा महिलाएं अखंड़ सौभाग्यवती होने का सुख को पा सकता है.

प्रसन्न

आपको बता दें कुछ भोग ऐसे भी हैं जिनको जिनको तीज पर माता पार्वती और शिवजी को करवाकर वो प्रसन्न हो जाते हैं.

पंचमेव

पंचमेव माता पार्वती और शिवजी जी को बेहद ही पसंद है आपको इसका भोग लगाना ही चाहिए.

खीर

खीर को भी इस दिन आप भोग में बना सकते हैं ये काफी शुभ माना जाता है आप इसका ही भोग लगा सकती हैं.

सूजी का हलवा

सूजी का हलवा माता पार्वती और शिवजी को बेहद ही खास है आप इसका भोग भी बना सकते हैं.

मालपुआ

मालपुआ भी आपको हरियाली तीज पर जरुर बनाना चाहिए इससे माता और शिवजी खुश हो जाते हैं.

घेवर

घेवर बनाना भी हरियाली तीज में अपने आप में ही शुभ होने का संकेत है आपको ये जरुर बनाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story